बिज़नेस (Business)

GDP: आर्थिक गतिविधियां पटरी पर, जीडीपी में 20.1 फीसदी की दर से तीव्र वृद्धि

नई दिल्ली। (GDP) आर्थिक गतिविधियों के मोर्चे पर आज सरकार के लिए राहत की बात रही है कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए लगाये गये कठोर लॉकडाउन के प्रभावों से उबरते हुये भारतीय अर्थव्यवस्था तीव्र वृद्धि के मार्ग पर असग्रर हो गयी है। (GDP) क्योंकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 20.1 फीसदी की दर से बढ़ी है और इस वर्ष जुलाई में आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 9.4 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कठोर लॉकडाउन की वजह से जीडीपी में 24.4 प्रतिशत की ऋणात्मक बढोतरी हुयी थी।

Chhattisgarh: नर्सिंग, पोस्ट बेसिक, एमएससी की परीक्षा तारीखों का ऐलान, कल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू…फटाफट करिए चेक

(GDP) केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की मंगलवार को जारी आर्थिक विकास के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष जून में समाप्त तिमाही में देश की जीडीपी 26.95 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 32.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) में 18.8 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है और यह 25.66 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 30.48 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Related Articles

Back to top button