रायपुर

Chhattisgarh Assembly Session: बृजमोहन अग्रवाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर उठाया सवाल, इलाज बंद मरीज हो रहे परेशान, तो जवाब में मंत्री ने कहा- पेंडिग पैसे के लिए ठेकेदार ने लगाया है, आवेदन

रायपुर। (Chhattisgarh Assembly Session) बीजेपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है.

(Chhattisgarh Assembly Session) उन्होंने कहा कि इलाज बंद होने से गरीब मरीज परेशान है. वेंडर को पैसा नहीं मिला है. जिससे उपकर की सप्लाई बंद है. इस पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि ठेकेदार का पेंडिंग पैसा के लिए आवेदन लगाया है. इस सवाल के जवाब बृजमोहन ने आरोप को अनुचित बताया है, साथ ही पटल पर सबूत रखने की बात कही,

ध्यानाकर्शण सूचना के माध्यम से बृजमोहन अग्रवाल ने इसके पहले मेकाहारा में गरीब मरीजों की एंजियोप्लास्टी बंद होने का मामला उठाया.

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि

(Chhattisgarh Assembly Session) यह कहना गलत है कि मशीन बंद है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में अब तक 620 मरीजों का इलाज हो चुका है. कार्डियोलॉजी तथा कार्डियक सर्जरी विभाग में टेंडर निकाल कर उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है. मरीज व उपचार को ध्यान में रखते हुए इसके लिए जरूरी राशि जारी कर दी गई है. किसी भी वेंडर ने आपूर्ति से इंकार नहीं किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल में खूबचंद बघेल स्वस्थ सहायता योजना में 3 करोड़ से अधिक का इलाज किया गया. 49 मरीजों का ओपन हार्ट सर्जरी का इलाज भी शामिल हैं. सभी जांच व इलाज मुफ्त कराई जा रही है. वहीं एडवांस कार्डियक यूनिट की स्थापना कब की गई और लगने बाद से कितने लोगों का इलाज किया गया है, इस सवाल पर बताया कि 1 नवम्बर 2017 में यूनिट की शुरुआत हुई थी. 2018 में 1400, 2020 में 1513 और 2021 में अब तक कुल 828 इलाज और 1700 एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. जनवरी से अभी तक 9 ओपन हार्ट सर्जरी हुए हैं.

मंत्री ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में नियमों को धज्जियां उड़ाकर खरीदी हुई. बिना वित्त विभाग की अनुमति के खरीदी हुई थी. उसी को ठीक करने में समय लग रहा है.

Related Articles

Back to top button