गरियाबंद

Gariyaband: राजस्व और खनिज विभाग के संयुक्त टीम की कार्यवाही, रेत माफियाओं में पर कसा शिकंजा, 20 से अधिक गाड़िया जब्त

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले के पांडुका से लगे ग्राम पंचायत कुटेना में लगातार 2 महीनों से सुखा नदी में इन दिनों मनमाने तरीके से 24 घंटे धड़ल्ले से रेत उत्खनन किया जा रहा है। प्रतिदिन 20 से 25 गाड़िया में 100 से 150 ट्रिप रेत की चोरी कर परिवहन किया जा रहा था। (Gariyaband) यहाँ अभी तक खनिज विभाग द्वारा रेत खदान की कोई स्वीकृति नहीं दी गई थी।

Inspire Award: सकुरा अवार्ड स्कीम के तहत जापान भ्रमण का अवसर, छठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थी हो सकते हैं शामिल, 53 हजार से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन

(Gariyaband) इसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को निर्देशित किया। निर्देश पर  खनिज विभाग, राजिम और छुरा एसडीएम ने संयुक्त टीम बनाकर शाम को कुटेना पहुंचे. कई घंटों तक प्रशासन की कार्रवाई चली.  जिसमे कुछ गाड़ी चालक आपने गाड़ी को छोड़कर भाग निकले. खनिज विभाग ने  सुबह से रात तक यह करवाई की। जिसमें 22 हाइवा और चैन मोंटिंग को जप्त कर पांडुका थाना में रखा गया है।  

Related Articles

Back to top button