गरियाबंद

Gariyaband: पत्रकार ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से की मारपीट, तो कर्मचारी संघ ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) शनिवार की दोपहर गरियाबंद की मजरकटटा में पदस्थ महिला स्वास्थ्य सयोंजक मजरकट्टा में लगने वाले स्वास्थ्य कैंप की तैयारी को लेकर ज़िला अस्पताल जा रही थी। उसी दौरान अपने मोबाइल रिचार्ज करवाने पुराने एसपी ऑफिस के पास मौजूद एक शॉप में पहूंची थी। थोड़ी देर बाद इसी शॉप में कथित पत्रकार किरीट ठक्कर भी पहुंचा। मोबाइल रिचार्ज कराने में ब्यस्त महिला कर्मचारी के साथ किसी बात को लेकर उलझा और बदनीयती से महिला के पीठ में किरीट द्वारा हाथ फेरने लगा। तब महिला कर्मचारी ने इसका विरोध कर हरकत को रोकने किरीट के कॉलर को पकड़ लिया। इस घिनोने हरकत से किरीट बाज नही आया, उल्टे महिला कर्मी को अभद्र भाषा को प्रयोग करते हुए किरीट ने अपने बेटे निशांत को भी दुकान में बुला लिया। दोनों बाप बेटे ने मिलकर महिला की बुरी तरह से पिटाई की। (Gariyaband) जिससे महिला कर्मचारी को कई गम्भीर चोंटे आई है।पीड़िता ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में किया। जिसके बाद थाना प्रभारी बेदमती दरियों ने मामले में किरीट ठक्कर व उसके बेटे निशांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,354 ग,354 घ (34) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी किरीट व उसका बेटा दोनों फरार हो गए है।

Raipur: धान रखने का प्रयोग हो रहा सफल, सुरजपूर वनमंडल में खुले में रखा धान हाथियों ने खाया, अब ग्रामीणों की परेशानी होगी दूर

(Gariyaband) कर्मचारी संघ ने किया जिलाबदर की मांग-स्वास्थ्य सयोंजक कर्मचारी संघ छतीसगढ़ के गरियाबंद इकाई अध्यक्ष डी के पडोति के नेतृत्व में आज संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर ऑन ड्यूटी कर्मी के साथ हरकत करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Video: एंबुलेंस ड्राइवरों की दादागिरी….मेडिकल दुकान से दवाई लेकर लौट रहे युवक से की जमकर मारपीट…दी जान से मारने तक की धमकी..देखिए

संघ की महिला जिला अध्यक्ष सुरेखा तिवारी ने अफसरों को बताया कि  असमाजिक तत्व किरीट के खिलाफ सिटी कोतवाली के अलावा जिले के अन्य थानों में मामले दर्ज है।आये दिन महिलाओं के प्रति दुर्ब्यवहार के मामले सामने आते रहे है।कुछ मामलों को अपने पत्रकार होने का धौंस दिखाकर इस ब्लेकमेलर द्वारा दवाब दिया गया है।पूर्व में भी पत्रकार महिलाओं के साथ मारपीट के मामले सामने आ चुके है।ऐसे आसामाजिक तत्व के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही की मांग किया गया है।

Related Articles

Back to top button