जांजगीर-चांपाक्राईम

हनुमान छाप सिक्का के नाम पर ठगी, 6 लाख ठगने वाला फरार आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के थाना बलौदा के खिशोरा पहरी पारा निवासी चतुर सिंह सूर्यवंशी को 3 वर्ष पूर्व  हरिराम उर्फ गुरु कुर्रे और सुरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू लहरें ने हनुमान छाप सिक्का दिलाने के नाम पर 6 लाख में सौदा किया. चतुर सिंह ने अपने रिश्तेदारों से पैसे एकत्रित कर दोनों को दिए. हरिराम और सुरेंद्र ने मिलकर चतुर सिंह से मिले रुपए छिपा दिए और बाद में सिक्का लाने का आश्वासन दिया। लेकिन वह सिक्का देने के नाम पर बहानेबाजी करता रहा. 

चतुर सिंह ने इसकी सूचना बलौदा पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध 420 और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. सुरेंद्र तो तत्काल पकड़ लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि 3- 3 लाख दोनों ने आपस में बांट लिए थे और अधिकांश पैसा शराब और मुर्गा में बर्बाद कर दिए। दूसरा आरोपी हरिराम फरार हो गया था. जिसे बलौदा पुलिस ने कल उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button