छत्तीसगढ़बेमेतरा

नवागढ़ में सरकारी जमीन में अतिक्रमण,पर चलेगा बुलडोजर, नवागढ़ में भी खड़े होंगे योगी – सांसद विजय बघेल

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा जिला केनवागढ़ विधानसभा के मारो मंडल,खण्डसरा मंडल,नवागढ़ मंडल के बैठक में दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल हुए दाढी,नवागढ़ और संबलपुर में मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था तीनों मंडल के आयोजित बैठक में सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल सहित समस्त दिग्गज भाजपा नेतागण,वरिष्ठजन उपस्थित रहें

सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के दमनकारी नीति,भेदभाव पूर्ण राजनीति,भ्रष्टाचार एंव जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने,चुनावी घोषणा पत्र को अमल नहीं किए जाने एवं किसानों के लिए खाद बीज की व्यवस्था ना किए जाने,फर्जी वर्मी कंपोस्ट को जबरदस्ती किसानों को दिए जाने,अवैध रेत एवं मुरम खनन के विरोध में 14 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा द्वारा जंगी प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है आयोजित जंगी प्रदर्शन कार्यक्रम 14 जुलाई 2022 गुरुवार को स्थान बेसिक स्कूल मैदान, बेमेतरा में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है जिसमे बेमेतरा के तमाम भाजपा नेतागण,कार्यकर्तागण,व समस्त जनता-जनार्दन उपस्थित होवें व राज्य सरकार व नवागढ़ विधायक के संरक्षण व दबाव में नवागढ़ विधानसभा में दुर्भावनावस भाजपा के कार्यकर्ताओं को फर्जी केसों में फसाया जा रहा हैं,उनके साथ मारपीट किया जा रहा,जेल में बंद किया जा रहा है,यहां तक नवागढ़ विधानसभा में गुंडागर्दी व तानाशाही इस हद तक हो रहा हैं की पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी के घर के बाहर गुंडागर्दी किया जा रहा है,उनके घर के गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ किया जा रहा है, वीडियो में स्पष्ट अपराधियों के चेहरे दिख रहे है नजर आ रहें उसके बावजूद भी पुलिस विभाग के द्वारा अपराधियों पर कोई कार्यवाही नई किया जा रहा है,भाजपा कार्यकर्ता के उपर चाकू से हमला किया जा रहा हैं,नवागढ़ विधायक के द्वारा सरकारी जमीन पर घेरकर अतिक्रमण किया जा रहा है उसपर बुलडोजर चलेगा,योगी जी नवागढ़ में भी खड़े होंगे,भाजपा कार्यकर्ताओं पर जो अत्याचार किया जा रहा है उन सबका नाम नोट करने का निर्देश मंडल अध्यक्ष परस को कहां सबका हिसाब ब्याज सहित पूरा किया जायेगा

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने राज्यसरकार पर निशाना साधते हुए वार किया प्रदेश में अराजकता गुंडागर्दी का आलम साफ है पटवारी,सचिव अधिकारी के तीन-तीन मंजिल के बंगले घर खड़े हुए है घूसखोरी चरम पर है यह मुख्यमंत्री के निज सचिव के घर में कई सौ करोड़ों का मिलना इस बात का प्रमाण नवागढ़ विधानसभा में डर भय का वातावरण हैं अभी कुछ दिन पहले मेरे निवास स्थान के बाहर कुछ अश्लील तत्व व कांग्रेस के पदाधिकारीयों के द्वारा तोड़फोड़,गुंडागर्दी,गाड़ियों में लोहे के रॉड से तोड़फोड़,शराब की बॉटल को घर के बाहर व दरवाजे पर तोड़फोड़ व लोहे के रॉड से दो कारों के साथ तोड़फोड़ किया गया जिसका थाने में एफ.आई.आर भी दर्ज है और अपराधी सीसीटीवी कैमरा में स्पष्ट रूप से नजर आ रहें है,घर के बाहर सड़क पर पेशाब करते हुए दिख रहें है, लोहे के रॉड हाथ में लिए हुए नजर आ रहें है और लोहे का रॉड पुलिस को जब्त भी हुआ उसके बावजूद भी पुलिस विभाग के द्वारा किसके दबाव में उनपर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है और किसका संरक्षण अपराधियों को प्रदान है इसका जवाब देना होगा उक्त विषय में गृहमंत्री के पास मैने शिकायत किया है व प्रदेश के सीएम व डीजीपी से शिकायत सबूत के साथ किया जायेगा व प्रदेश सरकार द्वारा जनविरोधी क्रियाकलापों के विषय में 14 तारीख को बेमेतरा में धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे सभी उपस्थित होवे इस दौरान इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, जिला महामंत्री भाजपा नरेंद्र वर्मा,विकास दीवान,जिला मंत्री व मारो मंडल प्रभारी भाजपा सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,वरिष्ठ भाजपा नेता वल्लभ सिंह ठाकुर,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,गोवेंद्र पटेल,बिंदिया मीरे,हर्षवर्धन तिवारी,राजेश दीवान,जिला प्रवक्ता जितेंद्र भुवाल,बाबूलाल राजपूत,बीपत राम राजपूत, इंद्रकुमार लोधी,मंडल अध्यक्ष भाजपा मारो परसराम वर्मा, खण्डसरा मंडल अध्यक्ष अजय साहू,नवागढ़ मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू,तिहारू राम साहू,झाड़ू राम साहू,राजेश दीवान,विवेक शुक्ला,महामंत्री दिनेश सोनी,राजकुमार यादव, मिंटू बिसेन,तानसेन पटेल,सुरेश साहू,टीकमपूरी गोस्वामी,मनीष चौबे,मदन वर्मा,देवेंद्र वर्मा,सुनील वर्मा,विजय वर्मा,राजेश साहू,राम साहू,कमल वर्मा,कमल साहू,बी साहू,धनंजय राजपूत,मस्तराम राजपूत,प्रसाद वर्मा,झाडूराम कोसले,अशोक कौशल,बसंत गुप्ता,चंदन साहू,सुरेश पाटिल,धनलाल देशलहरे,टीकम गोस्वामी,सोम ठाकुर,यशु श्रीवास,मनोज मांडले,दिलेश राजपूत,योगेश साहू,युवराज धृतलहरे, संजय गेंड्रे,विजय यादव व भाजपा के सभी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण, युवागण, वरिष्ठजन, कार्यकर्तागण, माताएं- बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button