
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। गुण्डम और छुटवाई के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मौके से माओवादी सामग्री बरामद की गई. मौके से भागते हुये कुछ संदिग्धों को भी पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है. डीआरजी/एसटीएफ और कोबरा ने संयुक्त कार्यवाही की हैं। थाना तर्रेम जिला बीजापुर का मामला है।