
गयानाथ@कोरबा। कोल ट्रांसपोर्टर ब्लैक स्मिथ के दफ्तर में ED की टीम ने दबिश दी है। वहां पर टीम जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है। पॉवर प्लांटों से राख परिवहन का काम करने वाली कंपनी ब्लैक स्मिथ के दफ्तर पर ईडी ने दबिश दे दी है। निहारिका स्थित ऑफिस में ईडी की एंट्री होते ही शहर के कारोबारियो में हड़कंप मच गया है। दो इनोवा और एक कार में लगभग दर्जनभर से अधिक अधिकारी पहुंचे हैं।