दुर्ग

Durg: चौहान टाउन लिफ्ट हादसा मामला, महिला के बेटे ने पुलिस से की शिकायत

Durg: चौहान टाउन लिफ्ट हादसा मामला, महिला के बेटे ने पुलिस से की शिकायत

अनिल गुप्ता@दुर्ग। दो दिन पहले चौहान टाउन के जी ब्लॉक में लिफ्ट में महिला के दोनों पैर फंस गए थे। घटना के बाद महिला के एक पैर की हड्‌डी बुरी तरह टूट गई है। जबकि दूसरे पैर में भी अति गंभीर चोटें आई है। इस मामले में पीड़ित महिला सावित्री देवी के बेटे सौरभ रंजन ने स्मृति नगर पुलिस चौकी में कंप्लेन दर्ज कराई है। यह कंप्लेन चौहान बिल्डकॉन मैनेजमेंट के खिलाफ है। जिसमें लिखा है- लिफ्ट की तकनीकी खराबी की वजह से मेरी मां के दोनों पैर फंसे इसके लिए मैनेजमेंट जिम्मेदार है पीड़िता के बेटे ने मुआवजा और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

स्मृतिनगर पुलिस चौकी ने मामले में शिकायत की कॉपी प्राप्त कर ली है।लेकिन किसी तरह की कार्रवाई आगे नहीं की है। पीड़िता के बेटे ने बताया कि उनकी 60 वर्षीय माँ सावित्री देवी अपने परिवार के साथ लिफ्ट में चढ़ रही थी। बेटा,बहु और नातिन लिफ्ट में चढ़ गई थी। जब सावित्री देवी चढ़ रही थी तभी अपने आप लिफ्ट शुरू हो गई। ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट शुरू हुआ जो पांचवें फ्लोर पर जाकर रुकी। तब तक लिफ्ट का दरवाजा बंद नहीं हुआ दरवाजा खुला रहा ।और महिला के दोनों पैर नीचे फंसे रहे ग्राउंड फ्लोर से पांचवें फ्लोर तक महिला के दोनों पैर नीचे लिफ्ट और दीवार में दबे रहे। जिससे उसके पैर खून से लथपथ हो गए। बेटे ने अपनी मां के दोनों पैर को निकालने की काफी कोशिश की। लेकिन मदद नहीं मिली न ही लिफ्ट कहीं रुकी। सावित्री देवी के बेटे ने कहा कि, वे चौहान टाउन मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी केस कराएंगे। मैनेजमेंट की लापरवाही से लिफ्ट का मेंटेनेंस प्रॉपर नहीं हुआ। जिसकी वजह से कल लिफ्ट अचानक चल पड़ा था।

इस घटना के सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है, की किस तरह से ये दर्दनाक हादसा हुआ था।

Related Articles

Back to top button