क्राईम

Durgs Case: आखिर माल है क्या?…दीपिका ने एनसीबी को बताई ड्रग्स चैट की ‘कोड लैग्वेंज’

मुंबई। (Durgs Case) आखिर माल है क्या?  का राज एनसीबी के सामने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने खोल दिया. 2017 में दीपिचा की ये चैट काफी वायरल हुई. जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता था. इसको लेकर दीपिका को काफी ट्रोल भी किया गया है. जब एनसीबी ने दीपिका से पूछताछ की तो उन्होंने सीधे आखिर माल है क्या? का सवाल दीपिका के सामने दागा. जिस पर दीपिका ने जवाब दिया (Durgs Case) कहां, हां मैंने पूछा था. माल है(Durgs Case)  क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं. दीपिका ने आगे कहा कि हम माल सिगरेट को कहते हैं. माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है.

हैश का मतलब

एनसीबी  (NCB) इससे आगे बढ़ कर फिर सवाल पूछती है कि ये हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? दीपिका ने जवाब दिया हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को.

जी हम सिगरेट पीते हैं

दीपिका ने कहा कि हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है. जो आप समझ रहे हैं. पूछताछ में दीपिका ने अपने इस कोड वर्ड को सही ठहराने के लिए दलील दी कि फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि बॉलीवुड में हम कोड वर्ड में ही बात करते हैं.

Vastu Tips: दक्षिण दिशा शुभ या अशुभ?, जब जान लेंगे ये बात कभी नहीं उठाएंगे नुकसान

कई खुलासे

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण की एनसीबी के साथ हुई बातचीत को लेकर कई खुलासे हुए हैं. पिछले कई दिनों से दीपिका की ड्रग्स चैट के सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है. एनसीबी को भी इन्हीं सवालों के जवाब चाहिए थे क्योंकि एनसीबी इसी के आधार पर ही दीपिका को घेर सकती है. शनिवार को जब दीपिका एनसीबी के दफ्तर में हाजिर हुई तो एनसीबी ने ठीक उसी लहजे में दीपिका से ये सवाल पूछ लिया जो एक्ट्रेस ने 2017 की अपनी ड्रग्स चैट में लिखा था.

Related Articles

Back to top button