अन्य

डॉ. मृणालिका ओझा को लखनऊ में मिला ‘प्रभा श्रीवास्तव स्मृति लोक कथा सम्मान’

लोक संस्कृति शोध संस्थान, उत्तर प्रदेश का त्री-दिवसीय वार्षिक आयोजन ‘लोक विमर्श – 2022’ 27, 28 एवं 29 दिसम्बर को बौद्ध संस्थान सभागार, लखनऊ में संपन्न हुआ।

इस त्री-दिवसीय आयोजन में लोककथा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए रायपुर की डॉ. मृणालिका ओझा को ‘प्रभा श्रीवास्तव स्मृति लोक कथा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह उल्लेखनीय है कि लोक कथा के क्षेत्र में यह सम्मान संस्थान द्वारा इसी वर्ष प्रारंभ किया गया है एवं डॉ ओझा को प्रथम वर्ष का सम्मान मिलना छत्तीसगढ के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह, राजेन्द्र ओझा, डॉ. करूणा पांडे, डॉ संगीता शुक्ला, विमल पंत, सुधा द्विवेदी, डॉ शशिकांत गोपाल, आभा शुक्ला, जीतेश श्रीवास्तव सहित अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button