धमतरीछत्तीसगढ़

Dhamtari: हाथियों का उत्पात जारी, महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों में दहशत

संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले के अलग-अलग इलाकों में हाथियों का उत्पात जारी है… अब जिले के उत्तर सिंगपुर रेंज के ग्राम पारधी के में हाथियों ने एक कमार महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया…

घटना बीते देर रात का बताया जा रहा है…मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते देर रात ग्राम झुरातराई पंचायत के आश्रित ग्राम पारधी घटवारी पारा की बताई जा रही है…बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक महिला सुकमा बाई कमार उम्र 30 वर्ष घर पर अकेली थी…इसी बीच हाथियों का दल पहुँचा और पारधी में जंगल से लगे घटवारी पारा के झोपड़ीनुमा घरों को रौंदकर तहस -नहस कर दिया…और महिला भी हाथियों के चपेट में आ गयी जिसे हाथियों ने रौंदकर मार डाला… सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी है…उत्तर सिंगपुर रेंजर दीपक कुमार बघेल ने बताया कि घटना रात 2 से ढाई बजे की है… हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए रात में पारधी घटवारी पारा के लोगों को गजराज वाहन से सुरक्षित स्थान पर ले गए थे… लेकिन महिला उधर फिर कब चली गयी किसी को पता नहीं… उत्तर ,दक्षिण सिंगपुर और दुगली रेंज के वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर निगाह रखी हुई है… वहीँ मुनादी कराकर और अन्य तरीके से लोगों को अलर्ट किया जा रहा…

बता दे उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगलों में अभी चंदा ग्रुप 22 हाथियों की मौजूदगी है…जिस पर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी रखी हुई है…बता दे कि बीते दिनों नगरी -सिहावा और टाइगर रिजर्व के जंगल में एक के बाद एक हाथी ने मासूम बच्ची सहित पांच को मौत के घाट उतार दिया था… इस घटना से पूरा इलाका सहम उठा था..

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: