धमतरी

Dhamtari: कारगिल युद्ध में शामिल रहे रिटायर्ड इंडियन आर्मी मेन रुद्रेश्वर साहू का निधन, बेटे का नामौजूदगी में बहू और बेटियों ने दी मुखाग्नि

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में कारगिल युद्ध में शामिल रहे रिटायर्ड इंडियन आर्मी मेन रुद्रेश्वर साहू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसकी अर्थी को कंधा देने उसका अपना बेटा थानेश्वर साहू नहीं पहुंच सका। क्योंकि वह भी इंडियन आर्मी में हैं जो हरियाणा के अंबाला में पदस्थ है।

मृतक रुद्रेश्वर साहू मुन्ना भाई का चयन 2 फरवरी 1991 में इंडियन आर्मी में नासिक में चयन हुआ था और 2017 में रिटायर्ड हो गए।

(Dhamtari) इस दौरान वह जम्मू कश्मीर ,मेरठ समेत कई जगह पर पदस्थ रहे और कारगिल युद्ध भी  शामिल होकर  देश की सुरक्षा में अहम जिम्मेदारी निभाया था।

रिटायर्ड होने के आर्मी में जाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित भी किया करता था…जिसका कल दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया।

(Dhamtari) लेकिन अफसोस ये रहा कि जीवन के अंतिम सफर में उसका खुद अपना बेटा उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका क्योंकि वहीँ भी हजारों किलोमीटर दूर आर्मी में पदस्थ होकर देश जी सुरक्षा में तैनात है।

अब ऐसे में बेटी रेखा साहू, डाली साहू और बहू खुशबू ने मिलकर पिता के अर्थी को कंधा देकर शव को मुखाग्नि दी।

जिस नजारे को को देख कर हर किसी की आंखे नम हो गई। आर्मी मेन रुद्रेश्वर साहू नगरी इलाके के घटुला गाँव के लोग और उनके साथी उसे मुन्ना भाई के नाम से पुकारते थे।

Related Articles

Back to top button