धमतरी

चिटफंड कंपनी व नौकरी के नाम पर ठगी मामले में फरार आरोपियों की पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा एसपी ने की

संदेश गुप्ता@धमतरी. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने माइक्रो फायनेस चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर और एक ठगी के मामले में फरार आरोपियो को गिरफ्तार कराने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.वही पता बताने वाले का नाम पता गुप्त रखने की बात पुलिस प्रशासन व्दारा कही गई है.

मिली जानकारी के अनुसार माइक्रो फायनेस चिटफंड कंपनी ने पैसा डबल करने का झांसा देकर जिले के कई लोगो से करोड़ों रूपये जमा कराए थे.लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो इस चिटफंड कंपनी ने आफिस में ताला लगाकर फरार हो गया.इस कंपनी के 14 डायरेक्टरो के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज है.एफआईआर होने के बाद से सभी आरोपी फरार है.वही दुसरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर का है जंहा के तीन बेरोजगारो को नौकरी लगाने का झांसा देकर धमतरी निवासी रामनंदन पाॅल करीब 16 लाख 70 हजार रूपये लेकर फरार हो गया है.

शुक्रवार को धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने दोनो मामले में आरोपियों की पता बताने या फिर गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति को दस-दस हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है.साथ ही गिरफ्तार कराने वाले का नाम पता गुप्त रखने की बात पुलिस प्रशासन व्दारा कही गई है.

Related Articles

Back to top button