धमतरी

Dhamtari: जमीन दलालों को कोई खौफ नहीं, एक तरफ कार्रवाई, तो दूसरी तरफ अवैध प्लाटिंग ने पकड़ी रफ्तार

संदेश गुप्ता @धमतरी। (Dhamtari) शहर और आस पास भूमाफिया ने अपने पैर इतने पसार लिए है कि, लगभग हर वार्ड में अब अवैध प्लाटिंग देखने को मिल जाती है, नगर निगम हालांकि बीच बीच मे छोटी मोटी कार्रवाई करता है, जिसमें प्लाट पर बिछाए गए मुरम का कुछ हिस्सा जब्त किया जाता है, इससे ज्यादा कोई कार्रवाई नही की जाती यही कारण है कि जमीन दलालों पर कार्रवाई का कोई खौफ नही है, एक तरफ कार्रवाई जारी है तो दूसरी तरफ अवैध प्लाटिंग भी पूरी रफ्तार से चल रही है,

(Dhamtari) शुक्रवार को धमतरी के पॉश एरिया शांति कॉलोनी में खुलेआम अवैध प्लाटिंग चल रही थी, जिस पर निगम ने बुलडोजर चला दिया और मुरम जब्त कर ली, मौके पर मौजूद निगम के ईई विजय मेहरा ने बताया कि, निगम कायदों से बाहर जाकर प्लाटिंग की गई थी इसलिए कार्रवाई की गई है,

UP: नारियल तो नहीं फूटा….लेकिन उद्घाटन वाली सड़क जरूर टूट गई…अब अधिकारी कर रहे जांच की बात

(Dhamtari) कार्रवाई वे अगले चरण के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि अब प्लाटिंग करने वाले को पत्र भेजा जाएगा, दरअसल धमतरी में अवैध प्लाटिंग एक बड़ी समस्या है, लेकिन जबतक प्रशासन सख्त कदम नही उठाएगा तब तक ये समस्या इसी तरह बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button