देश - विदेश

Mumbai में ओमिक्रॉन के 2 और नए केस, भारत में 23 पहुंची संक्रमितों की संख्या, एक अफ्रीका तो दूसरा अमेरीका रिटर्न

मुंबई। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट पैर पसारते जा रहा है. अब भारत में ओमिक्रॉन के 2 और नए मामले सामने आए हैं. नया केस मुंबई में मिला है. मुंबई में संक्रंमितों की संख्या 10 पहुंच गई है, और भारत में अब कुल मिलाकर 23 हो गई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है.

जानकारी के मुताबिक एक संक्रमित 25 नवंबर को अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से वापस मुंबई लौटा था. उसी दिन 36 वर्षीय दोस्त अमेरीका रिटर्न हैं. जिनोम सिक्वेसिंग में दोनो की रिपोर्ट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं. इनकी हालत ठीक है, इन्हें मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

omicron को लेकर ऑक्सफोर्ड की चेतावनी…. मानव जाति के लिए काफी घातक है नया वेरिएंट, वैक्सीन भी होगी बेअसर

फाइजर की वैक्सीन लगवा चुके हैं दोनों संक्रमित

ओमिक्रॉन संक्रमित दोनों मरीजों ने फाइजर की वैक्सीन लगवाई है. इन दोनों मरीजों के 5 हाई रिस्क और 315 लो रिस्क कॉन्टैक्ट्स का पता लगाया गया है. आगे फिलहाल ट्रेसिंग की जा रही है.

Ambikapur: धान खरीदी में किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखने का खाद्य मंत्री ने क्यों दिया निर्देश, जानिए निरीक्षण के दौरान और क्या कहा

यात्रियों का फील्ड सर्विलांस

महाराष्ट्र में 1 नवंबर के बाद से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का फील्ड सर्विलांस चल रहा है. एयरपोर्ट और फील्ड सर्विलांस के जरिए 34 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं.

डोंबिवली में मिला था पहला केस

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का पहला मरीज डोंबिवली में मिला था. इसके बाद से कोरोना ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की पृष्ठभूमि में केडीएमसी प्रशासन ने सावधानियों और उपायों के लिए कमर कस ली है. केडीएमसी आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में विदेश से 295 नागरिक कल्याण डोंबिवली आए हैं, उनमें से 109 की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button