सूरजपुर

Surajpur: हत्या के आरोप में पूछताछ…फिर दूसरे दिन जूनियर इंजीनियर की मौत..परिजनों ने पुलिस को बताया मौत का जिम्मेदार…तो पुलिस ने कही ये बात

सूरजपुर। (Surajpur) पुलिस हिरासत में लिए गए जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

(Surajpur) दरअसल लटोरी पुलिस चौकी इलाके के करवा बिजली सब स्टेशन के करीब कल एक युवक की लाश मिली थी। मृतक का नाम हरिशचंद्र राजवाड़े हैं। पूछताछ में मृतक की दोस्ती करवा सब स्टेशन के विजय कुमार विश्वकर्मा और जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम थी।

Drug business: खंजर और ज़हरीला नशा…..आखिर कब लगेगी ऑनलाइन मौत पर पाबंदी..पढ़िए

सभी साथ मिलकर शराब भी पीया करते थे। पुलिस ने दोनों से इस मौत मामले में पूछताछ शुरू की। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान ही जूनियर इंजीनियर की तबीयत खराब हो गयी। इस दौरान संजय दुबे, विजय विश्वकर्मा और जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम ने हत्या की बात कबूल कर ली।

Raipur: दमन के तिनकों से किसानों के सैलाब को नहीं टाला जाता, हरियाणा में किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर किसान सभा ने की तीखी निंदा

पुलिस का कहना है कि पूनम की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उसे थाने लाने के बजाय सीधे शाम 4 बजे के करीब अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान जब वो सुबह करीब चार बजे शौचालय जा रहा था तो उसे हार्ट अटैक आया। जिससे उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button