धमतरी

Dhamtari: भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे धमतरी, दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

संदेश गुप्ता @धमतरी। (Dhamtari) मंगलवार को भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धमतरी पहुंचे। जहां पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर निशाना साधते हुए तंज कसा है. बढ़ती महंगाई एवं केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी जन जागरण अभियान पदयात्रा शुरू की है. जिसके तीसरे दिन संबलपुर से भोथली तक पदयात्रा आयोजित की गई थी। जिसमें शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम संबलपुर पहुंचे। (Dhamtari) यहां से भोथली तक 7 किलोमीटर तक पदयात्रा की गई. गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए पर्चा बांटकर महंगाई के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई.

Dhamtari: एसपी का जनदर्शन कार्यक्रम, स्थानांतरण, ऑनलाइन ठगी एवं मिले अन्य आवेदन, आमजनता की समस्याओं का त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश

भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे विष्णुदेव साय

(Dhamtari) तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय दुगली में आयोजित भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने धमतरी पहुंचे. जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा भी प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा

Video: 2 लड़कियों के बीच शुरू हुई लड़ाई गुटों में बदली, बाल पकड़कर एक दूसरे की जमकर मारपीट

भाजपा कांग्रेस दोनों के प्रदेश अध्यक्षों का दौरा

दरअसल मंगलवार को धमतरी जिले में भाजपा कांग्रेस दोनों के प्रदेश अध्यक्षों का दौरा था. एक तरफ जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है. केंद्र सरकार हर मामले में नाकाम साबित हो रही है. पेट्रोल डीजल से लेकर सभी प्रकार की सामग्रियों का दाम बढ़ गया है. जिससे हर परिवार को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. जनता त्रस्त है. पूर्व में रही यूपीए सरकार ने जैसे पेट्रोल डीजल पर सेस कम रखा था उसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार सेस कम करती है तो पेट्रोल 50 से 60 रुपये में मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में जनता मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय  ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश आज सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था ठप है. चारों तरफ माफिया राज चल रहा है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाले गए पदयात्रा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने जो वायदे किए थे उसे अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल में वेट कम करना चाहिए. लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा पा रही है.प्रदेश में किसान परेसान है धान खरीदी सही वक्त में प्रारंभ करती तो किसानों के फसल ख़राब नही होते …

Related Articles

Back to top button