धमतरी

Dhamtari: पशु तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 47 मवेशियों को पुलिस ने किया बरामद, थाना मगरलोड की कार्रवाई

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसी कागजात के बिना दोनों आरोपी पशुओं को पैदल कत्लखाने की ओर लेकर जा रहे थे। जिसकी शिकायत लुकेश्वर पटेल ने लिखित में मगरलोड थाने में की। शिकायत के बाद थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य ने प्राप्त सूचना की तस्दीक करने तत्काल अपनी टीम के साथ रवाना हुए।

(Dhamtari) जाँच के दौरान पाया कि दो संदेही व्यक्ति 1. चंपू निषाद, 2. राजाराम ध्रुव ने कुल 47 नग पशु जिनमें 31 बछिया-बछड़े, 15 गाय एवं 1 बैल को बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन करना पाया गया। (Dhamtari) मौके पर ग्राम मेघा के खेल मैदान से आरोपियों के कब्जे से 47 नग गोवंश पशुओं को विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Accident: अनियंत्रित होकर पलटी बस, दूसरे पाली में ड्यूटी करने कंपनी आ रहे थे कर्मचारी, इसी दौरान हुआ हादसा, कई लोग घायल

जप्तशुदा पशुओं को मेघा स्थित पशु चिकित्सक से शारीरिक परीक्षण कराया गया, मामले में थाना मगरलोड़ मे अपराध क्रमांक 214/21 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1860 की धारा 11 के तहत विधि अनुरूप कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button