Chhattisgarh

Dantewada: नगरपालिका और NMDC के बीच चल रहे विवाद और अतिक्रमण पर सख्त हुए मंत्री कवासी लखमा, बोले- आपसी सहमति से सुलझाए मामला

दंतेवाड़ा। (Dantewada) प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगर पालिका में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी प्रतिमा का अनावरण किये। साथ ही साथ करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास और भूमिपूजन भी किये।

(Dantewada) इस दौरान हजारों के तादाद में नगरवासी कवासी लखमा को सुनने पहुंचे। कवासी लखमा ने नगर के विकास के लिए और उचित कदम उठाने का दिशा निर्देश भी अफसरों को दिए। बिते कई वर्षों से नगरपालिका और  नौरत्न कंपनी NMDC के बीच चल रहे सम्पति विवाद और अतिक्रमण के मामले में तल्ख लहजे में प्रबंधन को कहा कि मामला आपसी सहमति से सुलझाए। अन्यथा इस विवाद को सुलझाने के लिए शासन स्तर के कदम उठाने पड़ेंगे ।

गौरतलब हो कि (Dantewada) नगरपालिका ने NMDC  पर आरोप लगया है कि NMDC ने उनके पालिका क्षेत्र की 21 हेक्टेयर से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है । और 20 वर्षों से अधिक समय से किये गए इस अतिक्रमण का NMDC पर 2 सौ 27 करोड़ रुपये का कर बकाया है ।

Related Articles

Back to top button