दंतेवाडा

Dantewada: 5 किलोमीटर तक खाट में लिटाकर ग्रामीण को पहुंचाया एंबुलेंस तक….जानिए क्या है वजह

दंतेवाड़ा। (Dantewada) मुख्य शहर से जुड़ने वाली सड़क को नक्सलियों ने काट दिया. जिसकी वजह से ग्रामीणों को बेहद परेशानी हो रही है. पांच किलोमीटर पैदल खाट में लिटाकर ग्रामीणों ने 65 साल के बुजुर्ग को एंबुलेंस तक पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक पोटाली ग्राम क 65 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई. . तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन तो लगाया लेकिन सड़क काटे जाने के कारण 108 एम्बुलेंस गांव में नहीं पहुंच पाई. आखिरकार पोटाली गांव के लोगों ने बुजुर्ग जोगा को खाट में बिठाया. ग्रामीण 5 किलोमीटर पैदल चले और बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस तक पहुंचाया.

National: आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों पर धारा 307 लगाने का आदेश, लखीमपुर हिंसा में है मुख्य आरोपी

108 के कर्मचारियों ने मरीज का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद बीमार जोगा को कुआकोंडा के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर होते देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

Related Articles

Back to top button