दंतेवाडा

Dantewada: 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, समाज के मुख्य धारा में हुए शामिल, कई वारदातों में रह चुके हैं शामिल

दंतेवाड़ा। (Dantewada) लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. अब 3 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है. जिन पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, बम लगाने, सड़क काटने जैसे अपराध जगरगुंडा और अरनपुर व अन्य थानों में दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुकमा जिले के ग्राम मिलियम पल्ली निवासी ताती सोढ़ी, सोढ़ी दशरू और सोढ़ी भीमा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की सूचना गांव वालों के माध्यम से भिजवाई गई थी. जिसके तहत तीनों नक्सलियों को आज समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए सरेंडर कराया गया.

Diwali पर थी दहलाने की योजना, फर्जी आईडी बनाकर दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहता था आतंकी, हुआ गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

(Dantewada) ये तीनों नक्सली संगठन में जोड़ कर समाज विरोधी कार्य के कई नक्सल गतिविधियों में उनका सक्रिय योगदान रहा है. (Dantewada) जगरगुंडा के मिलियमपल्ली निवासी तीनों नक्सली अब मुख्यधारा से जुड़कर समाज हित के कार्य करना चाहते है.

Related Articles

Back to top button