जिले

Marwahi: फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला की लाश, हॉस्पिटल के कर्मचारी ने किया छेड़छाड़, पीड़िता पर समझौता करने बनाया गया दबाव, पुलिस जांच में जुटी

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में आज धोबहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर एक महिला की फांसी पर लटकी लाश मिली है।  मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतिका के साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी के द्वारा छेड़छाड़ की गई। जिसके बाद पीड़िता के ऊपर दबाव बनाकर उसे मामले में समझौता करने के लिए बोला गया।

यहां तक कि पुलिस थाने में जाने के बाद भी पीड़िता की शिकायत नही सुनी गई। आखिरकार महिला की आज फाँसी से लटकी लाश अस्पताल परिसर में मिली है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के धोबहर गांव का है।

Ambikapur: जानिए ऐसा क्या हुआ की कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को मैनपाट महोत्सव के दौरान मेन गेट के सामने ज़मीन पर बैठना पड़ा, देखिये वीडियो

जहां पर हॉस्पिटल के स्वीपर अमित धुर्वे जो हॉस्पिटल के पास गांव में ही रहने वाली चंपा बाई को काफी समय से अपनी पत्नी बनाकर उसके साथ ही अस्पताल परिसर में रहता था। चंपाबाई का शव आज धोबहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर स्थित आम के पेड़ में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में शव को फाँसी में लटका देखा गया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचने लगे।

मृतिका की मॉ ने मामले में आरोप लगाया है कि अस्पताल में पदस्थ ड्रेसर रूपेंद्र सिंह भदौरिया दो दिन पहले उसकी बेटी चंपा बाई जब रात में टॉयलेट के लिए उठी तब ड्रेसर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और जिससे चंम्पा बाई के कपड़े फट गए। वो भागते हुए अपने कमरे में घुस गई।

दूसरे दिन जब पीड़िता वहां से अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट लिखवाने थाने जाने की बात करते हुए थाने जाना चाहा तो ड्रेसर रूपेंद्र भदौरिया का बेटा और वो खुद महिला को सरपंच पति के साथ मिलकर बैठक करवाया। मामले में समझौता करने की बात कहते हुए थाने न जाने को कहा।

फांसी पर लटका मिला शव

जिसके बाद पीड़ित महिला काफी दुखी थी और बिलसिया के साथ चंपा बाई दोनों पेंड्रा थाने आए। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्टॉफ के द्वारा उनकी शिकायत को नहीं सुना गया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा पीड़ित और उसकी मां की नही सुनी गई। जिसके बाद वो दोनों वापस आ गया वही उल्टा मामले में हॉस्पिटल के स्वीपर अमित की माँ के द्वारा एक रिपोर्ट पर पुलिस ने चम्पा बाई के खिलाफ मारपीट गाली गलौज की शिकायत पर मारपीट मामला दर्ज कर लिया गया। बस इसी बात को लेकर पीड़िता काफी परेशान रह रही थी। जिसके बाद कल वो अपने घर मे थी और आज गांव के लोगों ने उसकी फांसी में लटका शव देखा।

मृतिका की मां का आरोप- पुलिस ने नहीं दर्ज किया एफआईआर

मृतिका की माँ का आरोप है कि पुलिस में उसकी बेटी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नही किया। जिससे नाराज उसकी बेटी ने फाँसी लगा ली या फिर उसके घर वाले और ड्रेसर भदौरिया ने मिलकर उसकी बेटी चप्पा बाई की हत्या कर शव को फाँसी में लटका दिया है फिलहाल पेण्ड्रा पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button