क्राईम

Crime: नौकरी गई तो अक्सर घर में होता था झगड़ा, तंग आकर पत्नी की हत्या कर लाश को सूटकेस में डाला, परिवार को बताया डेल्टा प्लस से मौत

हैदराबाद। (Crime) आंध्रप्रदेश के तिरूपति में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को सूटकेस में डालकर अस्पताल के कंपाउंड में फेंक दिया. शव की पहचान मिटाने के लिए पति ने सूटकेस पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी. शव पूरी तरह से जल चुका है. इसकी पहचान करना भी मुश्किल है.

जले हुए शव मिलने की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को हुई  वहां हड़कंप मच गया. अस्पताल ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में छोटी सी बच्ची लिए सूटकेस को खींच रहा है. (Crime)  इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कैब ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद

(Crime) पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक महिला की शादी 2019 में श्रीकांत नाम के युवक से हुई थी. दोनों की 18 महीने की बच्ची है. शादी के बाद से दोनो तिरूपति में आकर रहते थे. लॉकडाउन में मृतक महिला के पति की नौकरी चली गई. जिसकी वजह से वह तनावग्रस्त हो गया था और उसे नशे की आदत हो गई. इसी वजह से दोनो पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था.

गुस्से में की पत्नी की हत्या

22 जून की रात पति पत्नि में किसी बात को लेकर फिर से झगड़ा हुआ और श्रीकांत ने गुस्से में अपनी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लागने के लिए कैब को बुलाया और एसवीआरआर सरकारी अस्पताल में कंपाउंड में डंप कर दिया. कुछ देर बाद उसने सूटकेस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

परिवार को बताया कि डेल्टा प्लस से हुई पत्नी की मौत

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी परिवार से कहा कि उसकी पत्नी डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई और अस्पताल की तरफ से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है.

Related Articles

Back to top button