Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
रायपुर

Raipur: 17 साल की लड़की ओमिक्रॉन से संक्रमित, पहले रिपोर्ट आई निगेटिव, दोबारा टेस्ट में पॉजिटिव, यूएई से लौटी थी वापस

रायपुर। राजधानी में 17 साल की लड़की ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई है। जब तक उसकी रिपोर्ट आई वह ठीक हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ एपिडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया, “ओमिक्रान संक्रमण का एक और केस की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवती राजधानी के तेलीबांधा की रहने वाली है। जो कि यूएई से वापस लौटी थी। उस समय उसकी कोरोना जांच निगेटिव आई थी। सात दिन क्वारेंटाइन रखने के बाद दोबारा टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव मिली। उसके बाद उसके सैंपल जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे गए। अब उसकी रिपोर्ट आई है।’

Maoists trigger blast on railway track: नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया पटरी का एक हिस्सा, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित, 1 करोड़ रुपए के माओवादी के गिरफ्तारी का विरोध

पिछले सप्ताह 13 लोग मिले थे पॉजिटिव

पिछले सप्ताह एक साथ 13 लोगों की रिपोर्ट आई थी जिनमें उन्हें ओमिक्रॉन पॉजिटिव बताया गया था। उसमें भी दो बच्चे शामिल थे। कोरोना का सबसे पहला मामला बिलासपुर में 5 जनवरी को सामने आया था। संक्रमित व्यक्ति एक महीने पहले दुबई से लौटा था।

10 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित 4 लोगों के संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट आई। 16 जनवरी को बिलासपुर में 3 नए केस मिल गए। इनमें से सभी की रिपोर्ट ठीक होने के बाद आई है।

Related Articles

Back to top button