मध्यप्रदेश

Covid-19: पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सिंह ने आज रात ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए लिखा है, ‘मुझे सर्दी जुकाम था। आरटीपीसीआर टेस्ट कराने पर कोविड पॉजीटिव आया है। जो लोग भी पिछले दो तीन दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार खांसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। हमारी शुभकामनाएं।’

Raipur : मुख्यमंत्री 26 जनवरी को जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज दस हजार से अधिक नए मामले सामने आए, तो वहीं पांच मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 80 हजार 9 सौ 67 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 10 हजार 5 सौ 85 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसमें सर्वाधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए है। जहां एक ओर इंदौर में 2665 नए मामले सामने आए, तो वहीं भोपाल में 2128 नए संक्रमित मिले।

Related Articles

Back to top button