कोरबा

Corona की जद में कोरोना वॉरियर्स, यहां के मेडिकल में 3 डॉक्टर सहित 11 स्टॉफ संक्रमित, 4 लैब टेक्नीशियन भी शामिल

कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है। अब संक्रमण की जद में कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं। कोरबा मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टर सहित 11 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। जिनमें 4 लैब टेक्नीशियन भी है। लैब टेक्नीशियन के संक्रमित मिलने का असर मरीजों की जांच पर पड़ रहा है। स्टाफ की कमी के चलते लैब के बंद होने की स्थिति हो गई है। इसके चलते अब मरीजों को रुपए खर्च कर प्राइवेट लैब में जाना पड़ रहा है।

ITR दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई गई, अब 15 मार्च तक कर सकेंगे फाइल

बता दें कि मंगलवार को जिले में 337 नए केस मिले हैं। इनमें 206 पुरुष और 131 महिलाएं शामिल हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना का असर देखने को मिला है। अस्पताल के सिविल सर्जन सहित 3 डॉक्टर, 2 स्टाफ नर्स, आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे 2 कर्मचारी और 4 लैब टेक्नीशियन संक्रमित हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button