देश - विदेश

Corona Vaccination: लड़ेगे कोरोना से, देश में टीकाकरण का आंकड़ा 96.43 करोड़ के पार, जानिए बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

नई दिल्ली। (Corona Vaccination) देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 50.63 लाख से अधिक कोविड टीके लगायें गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 96.43 करोड़ के पार हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 50 लाख 63 हजार 845 कोविड टीके लगाए गए। देश में कुल टीकाकरण 96 करोड़ 43 लाख 79 हजार 212 हो गया है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 22844 कोविड रोगी स्वस्थ हुए है। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 हो गयी है। (Corona Vaccination) स्वस्थ होने की दर 98.06 प्रतिशत है ।

(Corona Vaccination) पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 15823 नए मामले सामने आए। देश में इस समय दो लाख सात हजार 653 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख 25 हजार 399 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अभी तक अब तक 58 करोड़ 63 लाख 63 हजार 442 कोविड परीक्षण किए हैं।

Related Articles

Back to top button