देश - विदेश

Corona Update: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, आज देश में सामने आए 27,176 नए केस, 284 लोगों की मौत के साथ 4.43 लाख पार पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

नई दिल्ली। (Corona Update) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 27,176 नए मामले सामने आ हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,16,755 पहुंच गई। वहीं, 284 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,43,497 हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, (Corona Update) लगातार 80 दिन से कोविड-19 के रोजाना 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 3,51,087 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.62 प्रतिशत है।

National: एयरफोर्स में युवाओं को रूचि जगाने के लिए 26 सितंबर को एयर शो, मिग 21 और सुखोई-30 डलझील के ऊपर दिखाएंगे करतब

(Corona Update) देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Related Articles

Back to top button