इंदौर

 Corona update: यहां कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा, लोगों ने ली राहत की सांस

इंदौर. (Corona update) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 208 नए मामले सामने आए हैं.

अब  2430 एक्टिव केस है. राहत की खबर है नई मौत की कोई अप्रिय सूचना नहीं है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि जांचे गये

  Chhattisgarh news  विस अध्यक्ष डॉ महंत ने हलषष्ठी, कमरछठ की मातृशक्ति को दी बधाईयां

(Corona update)2498 सेंम्पलों में 208 नए संक्रमित पाये गये हैं।

(Corona update)इसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2430 तक जा पहुंची है।

वहीं, अब तक प्राप्त 157063 कुल जांच रिपोर्टों में से 8724 संक्रमित पाये गये हैं

Chhattisgarh news: सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ, देश बचाओ ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी *सत्याग्रह , महापात्र सहित कई नेता गिरफ्तारी  के बाद हुए रिहा

तथा अब तक कुल 333 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि आज 62 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 5961 रोगी ठीक हो चुके हैं।

दूसरी तरफ संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 5555 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

Corona: छत्तीसगढ़ में पहली बार IAS अफसर कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती, कुछ दिन पहले गृहराज्य से लौटे थे आईएएस

Related Articles

Back to top button