देश - विदेश

Corona News Update: देश में पिछले 24 घंटे में 2 हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे, 17,677 मरीज हुए ठीक, 666 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। (Corona News Update) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के 2,017 सक्रिय मामले घटे है। इस बीच देश में शुक्रवार को 68 लाख 48 हजार 417 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 59 लाख से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से (Corona News Update) शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,326 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 59 हजार 562 हो गया है। इसी दौरान 17,677 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 हो गयी है।

NCB की बड़ी कार्रवाई, सुडोफेड्रिन ड्रग्स जब्त, लहंगों में छिपाकर भेजी जा रही थी आस्ट्रेलिया, 2 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार

सक्रिय मामले 2,017 घटकर एक लाख 73 हजार 728 हो गये हैं। वहीं 666 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,53,708 हो गया है।

(Corona News Update) देश में रिकवरी 98.16 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 0.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

Related Articles

Back to top button