रायपुरब्रेकिंग न्यूज़

Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 3120 नए केस, इतने मरीजों ने तोड़ा दम

33 हजार से अधिक एक्टिव केस

रायपुर।­­­­­­­ (corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना रफ्तार पकड़ चुका है। हर रोज रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या में छत्तीसगढ़ 6 वें स्थान पर पहुंच चुका है। मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। एक बार फिर प्रदेश में रिकॉर्ड नए मरीज मिले हैं।

इन जिलों से मिले इतने नए मरीज

जानकारी के मुताबिक आज अब तक के रिकार्ड 3120 नए संक्रमित मरीज मिले है। (corona) जबकि 21 संक्रमितों की मौत हो गई। इस दौरान 759 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। उनमें सर्वाधिक 764 रायपुर के हैं। इसके अलावा राजनांदगांव के 273,दुर्ग के 263,रायगढ़ के 180,कवर्धा एवं जांजगीर के 150-150,बिलासपुर के 128,बस्तर के 125,मुंगेली के 106,धमतरी के 91,,गरियाबन्द के 73,कोरिया के 72,कांकेर के 66,बेमेतरा एवं सरगुजा के 65-65,सुकमा के 59,कोन्डागांव के 58,बीजापुर के 56,पेन्ड्रा के 53,बालोद के 52,बलौदा बाजार के 39,सूरजपुर के 38,कोरबा के 27,नारायणपुर के 25,बलरामपुर एवं दंतेवाड़ा के 22-22,जशपुर के 12 तथा अन्य राज्य के दो मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

Chhattisgarh: सीएम ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कोविड-19 सहायता के लिए की ये मांग
33 हजार पार एक्टिव केस की संख्या

गौरतलब है कि प्रदेश में (corona) कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 61763 है। वहीं 27978 मरीज स्वस्थ होने के उपंरात डिस्चॉर्ज किए गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 33246 के करीब है। हालांकि कोविड 19 से 539 लोगो की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button