छत्तीसगढ़रायपुर

Chhattisgarh:इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से सड़कों पर दौड़ेगी बसें, छत्तीसगढ़ बस संघ का ऐलान

रायपुर । (Chhattisgarh) प्रदेश  में थमे बसे के पहिए फिर से शुरू होने वाले हैं। आज छत्तीसगढ़ बस संघ ने अहम ऐलान किया है। कल यानी 4 सितंबर से प्रदेश के सभी मार्गों पर बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा। मगर बस चालक ने इस बात का निर्णय किया है कि शुरूआत में सीमित संख्या में बसों का संचालन शुरू होगा।

 Chhattisgrh में आए 837 केस, इन जिलों मे कोरोना ने मचाया ताडंव, 13 लोगों ने गंवाई जान

(Chhattisgarh) जो कि 10 से 15 प्रतिशत तक होगा। जिस हिसाब से यात्रियों की संख्या बढ़ेंगी वैसे ही बंसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ बस संघ ने कहा कि उनकी अधिकांश मांगे राज्य सरकार ने मान ली Chhattisgarhहैं, लेकिन केंद्र सरकार मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। बस संघ ने  इसके लिए सभी 9 सांसदों को ज्ञापन सौंपा है।

गौरतलब है कि इससे पहले 19 मार्च से प्रदेश में बस का संचालन बंद हो गया था। जिसके बाद बस परिवहन ने मंत्री से बात की, और अपनी मांगों को उनके सामने रखा। परिवहन मंत्री ने बस संचालकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदेश में बस का संचालन शुरू हो चुका था। मगर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में 23 जुलाई से 15 दिनों का लॉकडाउन लागू था। जिसके बाद बसों के पहिए एक बार थम गए थे। एक बार बस संचालकों ने अपनी मांगों को शासन के सामने रखा। फिर इसके बाद बसों के संचालन को शुरू करने का फैसला लिया।

Related Articles

Back to top button