देश - विदेश

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालेंगी CISF, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा इंटरनल ड्यूटी सिक्योरिटी पैटर्न के आधार पर सीआईएसएफ के हाथों एयरपोर्ट की सुरक्षा सौंपी गई है. आज से ये महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लागू की गई है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती तौर पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के 150 जवान अयोध्या के एयरपोर्ट पर तैनात होंगे.

कुल 250 जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा में लगाया गया है. पीएम मोदी के उद्घाटन करने के बाद अयोध्या एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने और इसका नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों और व्यवसायों को आकर्षित करने की हवाई अड्डे की क्षमता शहर की ऐतिहासिक प्रमुखता के अनुरूप है.

Related Articles

Back to top button