राजनीति

CM ने कहा- राज्यपाल पूर्ण बहुमत की सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने से नहीं रोक सकती

रायपुर। (CM) छत्तीसगढ़ में राजभवन और सरकार के बीच तकरार खुल कर सामने आई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मसले को लेकर बड़ा बयान दिये हैं। उन्होंने कहा राज्यपाल पूर्ण बहुमत की सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से नही रोक सकती।(CM)  अगर राज्यपाल ने कुछ जानकारी मांगी है। वह उन्हें दे दी जाएगी। उसके बाद अनुमति न देने का कोई सवाल ही नही उठता और अगर नही मिलती तो देखेंगे क्या किया जा सकता है।।

Corona काल में नवरात्र का त्यौहार, देखिए किन बिंदुओं के तहत हुई माता की स्थापना

(CM) आपको बता दें कि राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विशेष सत्र की आहुत फाइल को वापस लौटा दी है । बीते सोमवार को सरकार ने 27 से 28 अक्टूबर के बीच सत्र बुलाने की फाइल राजभवन भेजी थी। राजभवन ने प्रस्ताव  में सत्र बुलाने के जानकारी नहीं देने का हवाला दिया वहीं राजभवन ने सरकार से पूछा कि 58 दिन पहले विस का मानसून सत्र आहूत किया गया था अचानक ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि विशेष सत्र बुलाया जा रहा है

Chhattisgarh: मां घटेश्वरी मंदिर, अदभुत है इस मंदिर की मान्यता और इतिहास, पढ़िए

Related Articles

Back to top button