बिलासपुर

CM  ने दिल्ली में ईडी की कार्रवाई और राहुल गांधी को लेकर दी रोचक प्रतिक्रिया…

मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार के दिन दो राहुल का जिक्र बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया।  पहला 10 वर्षीय राहुल साहू है जो बोरवेल के गड्ढे में गिर जाने की वजह से 105 घंटे तक वहां फसा रहा, और दूसरा राहुल “राहुल गांधी” है जो ईडी के द्वारा किए जा रहे हैं पूछताछ और कार्रवाई में 14 घंटे से ज्यादा समय बिता चुके हैं।

राहुल बेहद साहसी और हिम्मत वाला

इस दौरान हमारे संवादाता के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़े ही रोचक ढंग से दोनों राहुल की तुलना की और बताया कि कैसे दोनों की राहुल बेहद साहसी और हिम्मत वाले हैं।  और जैसे राहुल साहू बोरवेल के गड्ढे में फंसे हुए हिम्मत दिखाते हुए वहां से जिंदा बहार आ गया है,  ठीक वैसे ही दिल्ली के राहुल गांधी भी बेहद हिम्मती और बहादुर हैं, और ईडी की कार्रवाई से जल्दी ही वे बाहर नजर आएंगे।  इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए साफ कर दिया की ईडी की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है, केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर कांग्रेस और राहुल गांधी को परेशान करना चाहती है। इस बीच उन्होंने  कई तथ्यों पर मीडिया के सामने नेशनल हेराल्ड का जिक्र करते हुए अपनी बात बढ़ी ही बेबाकी से रखी।  वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जल्द ही राहुल गांधी  इन तमाम समस्याओं से बाहर नजर आएंगे।

संकल्प शिविर में सीएम ने की शिरकत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस के द्वारा आयोजित संकल्प शिविर में भी शिरकत की। बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बढ़ेगी जोशीले ढंग से संबोधित किया। साथ ही उन्होंने अपोलो अस्पताल में विजिट कर राहुल साहू और उसके परिजनों से मुलाकात की राहुल साहू की हर संभव मदद करने की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की और बताया कि, आने वाले दिनों से राहुल साहू के पढ़ने लिखने सहित तमाम जवाबदारी राज्य सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button