Uncategorized

Bilaspur विधायक शैलेश पांडे के निष्कासन के प्रस्ताव पर मोहन मरकाम ने कहा- जरूरत पड़ी तो नोटिस भेजेंगे, नहीं तो जांच टीम करेंगे गठित

रायपुर। (Bilaspur) बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के बयान मामले में पार्टी निष्कासन के प्रस्ताव पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि  मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। कोई शिकायत आती है तो गुणदोष का परीक्षण करेंगे। जरूरत पड़ी तो नोटिस भेजेंगे। इसकी जांच के लिए कमेटी भी गठित करेंगे

IIM संबलपुर के 7 छात्रों को मिली 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सम्मानित करने के बाद कही ये बात

मालूम हो कि (Bilaspur) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएएस सिंहदेव के करीबी बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय के खिलाफ कोतवाली के घेराव और सरकार के ख़िलाफ़ बयान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं पार्टी से निष्कासित करने की सिफ़ारिश जिला (शहर) कांग्रेस कमेटी ने की। गुरुवार को हुई शहर कांग्रेस कमेटी की मीटिंग में यह मुद्दा छाया रहा। लोगों का कहना था कि पंकज सिंह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं उन्हें लेकर किसी तरह की बात नहीं है। (Bilaspur) लेकिन, कांग्रेस पार्टी के विधायक होने के बावजूद शैलेश पांडे ने जिस तरह इस मामले में बयान दिया है वह आपत्तिजनक है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button