Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Chhattisgarh

Corona काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 व्यक्ति एवं 4 अस्पताल सम्मानित, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वॉरियर्स के कार्यों को सराहा

रायपुर। (Corona) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 व्यक्तियों एवं चार शासकीय अस्पतालों को सम्मानित किया। उन्होंने इन सभी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ ने मानवता की बड़ी सेवा की है। इस दौरान सुरक्षा, बिजली, जलापूर्ति, परिवहन, ऑक्सीजन आपूर्ति और मरीजों के इलाज जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में अनेक विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

(Corona) मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना के नियंत्रण में सामाजिक संगठनों और स्वयं सेवी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका को भी रेखांकित किया। समारोह में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कोविड-19 पीड़ितों को इलाज उपलब्ध कराने में उत्तम कार्यों के लिए जगदलपुर के शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय, बैरिस्टर छेदीलाल स्मृति जिला चिकित्सालय जांजगीर-चांपा, सिविल अस्पताल भाटापारा और बीजापुर जिले के कुटरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सम्मानित किया गया।

(Corona) कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला पंचायत रायपुर के उपायुक्त एच.के. जोशी, पंचायत विभाग के उप संचालक लोकनाथ साहू, उप संचालक, पंचायत कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 पुष्पेन्द्र कंवर, डॉटा एंट्री ऑपरेटर भारती यादव, जिला साक्षरता रायपुर के सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा, पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में माइक्रोबायोजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. निकिता शेरवानी, वॉर्ड ब्वाय श्री शेषनारायण सेन, स्वीपर गोविंद कुमार, रायपुर के नायब तहसीलदार राकेश देवांगन, रायपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय के भृत्य रोवेन्द्र तिवारी, स्वयं सेवी कोरोना वॉरियर संदीप सिरमौर, विकास अग्रवाल, बलविंद सिंग अरोरा, बलजीत सिंह चावला, तीरथ साहू, राहुल शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, निरीक्षक सोनल ग्वाला, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल चौकी प्रभारी सवना मंशाराम, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सुनील शाह और एन.एम.डी.सी. के पंकज शर्मा को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button