Chhattisgarh

Chhattisgarh: 3 मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और कवर्धा हिंसा पर सत्ता पक्ष का विपक्ष पर ये वार…पढ़िए

रायपुर। (Chhattisgarh) सरकार में 3 बड़े मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। चौबे ने कहा कि कवर्धा को लेकर सभी के बीच चर्चा हो रही है। यह शांति का टापू है। एक ध्वज को उतारने और 2 लोगों की आपसी लड़ाई को जो रूप दिया गया वह दुखद है।

सीएम ने निर्देश दिया है कि वीडियो फुटेज में जो भी दिखाई दे रहा है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक रात पहले वहां के स्कूलों में कुछ लोगों को क्यों ठहराया गया था, क्यों आए थे किनके बुलावे पर आए थे। उसे चिन्हित करना ज़रूरी है। यह भाजपा द्वारा प्रायोजित घटना है।

Chhattisgarh: नवगठित ‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर‘ जिले को कैसे सजाना-संवारना है सहमति और भाईचारे के साथ मिलकर करें तय: मुख्यमंत्री

(Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें माफ नही करेगी। मुद्दा विहीन होने के कारण वे इस तरह से काम कर रहे हैं। आज उन सभी वीडियो फुटेज को मीडिया को दिया जाएगा।  

Related Articles

Back to top button