सरगुजा-अंबिकापुर

Chhattisgarh टीचर्स एसोसिएशन ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.जानिए

शिव शंकर साहनी@उदयपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देशानुसार अगस्त क्रांति के चरणबद्ध ज्ञापन कार्यक्रम के तहत संघ के प्रदेश मंत्री भरत सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष लखन राजवाड़े के नेतृत्व में तहसीलदार उदयपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन की बहाली,लंबित मंहगाई भत्ता,ग्रेच्यूटी,अवकाश नगदीकरण और दिवंगत पंचायत (शिक्षक) संवर्ग के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग किए हैं।

Chhattisgarh की दो महिला सांसदों के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार, विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का जलाया पुतला

(Chhattisgarh) ज्ञापन सौंपने में सुरित राजवाड़े, प्रभाकर सिंह,वंदना यादव,चंद्रभूषण सिंह,त्रिभुवन नारायण,सतेंद्र सिंह,ओमप्रकाश शाक्य,अजय गुप्ता, मदन गोपाल सिंह, (Chhattisgarh) सुनील यादव,संजय मानिकपुरी,देवेन्द्र दुबे,संतोष निराला,रायभान,मोती तिग्गा,अनूप दास,राजनाथ,महिंगल यादव,राकेश पाटले,त्रिपाल टोप्पो उपस्थित थे।

School Open: कक्षा 1 से 5 वीं तक खुलेंगे स्कूल, राज्य़ सरकार ने गाइडलाइन की जारी, दो पालियों में संचालित होगी क्लासेस

Related Articles

Back to top button