Uncategorized

Chhattisgarh: चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से नहीं होंगे वंचित, राज्य शासन ने जारी किया आदेश

 

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्य शासन द्वारा लोकहित एवं छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है कि चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर जिला दुर्ग में अध्ययनरत छात्रों को शिक्षण शुल्क एवं अन्य शुल्क के लंबित होने की स्थिति में विश्वविद्यालयीन परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित नहीं किया जाएगा।

शासन द्वारा यह निर्णय इस मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर लिया है। शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कुलसचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि परीक्षा का प्रवेश पत्र आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराया जाए और परीक्षा केन्द्र किसी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को बनाया जाए।

Related Articles

Back to top button