रायपुर

Chhattisgarh अल्पसंख्यक आयोग ने कवर्धा कलेक्टर को लिखा पत्र, 9 बिंदुओं में मांगा जवाब…..देखिए

रायपुर. (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने कवर्धा कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में 9 बिंदुओं में जवाब मांगा है. (Chhattisgarh) उन्होंने जल्द से जल्द बिंदुओं पर शीघ्र प्रतिवेदन तैयार कर आयोग को भेजने की बात कही है.

New Covid Case In India: बीते 24 घंटे में संक्रमण के 21 हजार से अधिक नए मामले, 279 लोगों की मौत, 24,395 लोग हुए स्वस्थ

9 बिंदुओं में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग ने मांगा जवाब :-

  1. साम्प्रदायिक दंगा भड़काने का मूल कारण क्या है ? एवं आज पर्यन्त कितने दंगाईयों को गिरफ्तार किया गया है.
  2. जिले में सांप्रदायिक सद्भभाव पुन: स्थापित करने के लिए क्या जिले के समुदाय प्रमुखों और दोनों गुटों के बीच शांति समिति बैठक आयोजित की गई?
  3. क्या सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दंगाइयों की पहचान हो पाई है ? और उन पर कार्यवाही की गई?
  4.  दंगा प्रभावित क्षेत्र में कलेक्टर के द्वारा सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई थी. इसके पश्चात एक पक्ष के द्वारा रैली निकाली गई। उसकी अनुमति किसने प्रदान की ?
  5. सांप्रदायिक दंगे की घटना 5 अक्टूबर को घटित हुई. जिसमें जन धन हानि हुई.इसका अनुमान लगाए जाने हेतु समिति गठित हुई.
  6. क्या पीड़ितों को राहत पहुंचाते हुए उन्हें तत्काल मुआवजा राशि दी गई? तत्काल राहत राशि प्रदान करने के लिए क्या कदम उठाए गए ?
  7. जिले में धारा 144 लागू होते हुए भी बाहरी शहर के लोग क्षेत्र के भीतर कैसे प्रवेश कर गए?
  8. क्या जिले की वर्तमान स्थिति नियंत्रण में होगी? दंगा पुन: न भड़के इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
  9. पीड़ित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रशासकीय स्तर पर कदम उठाए गए हैं?

Related Articles

Back to top button