धमतरी

Chhattisgarh: भूपेश सरकार के कार्यकाल में नशाखोरी सिर चढ़कर बोल रहा, भाजपा महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकालकर गौरव अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Chhattisgarh) पत्थलगांव में हुई ह्रदय विदारक घटना से व्यथित धमतरी के भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा और अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में गौरव अग्रवाल को श्रद्धांजलि स्वरूप विंध्यवासिनी मंदिर से कैंडल मार्च निकाला गया। जो गांधी चौक में संपन्न हुआ। लोगों ने भूपेश सरकार की भर्त्सना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अफीम की खेती ही बाकी है,  क्योंकि सभी प्रकार के व्यसन के कारोबार से ही भूपेश सरकार का ढाई साल, ढाई कोस चल सका है। भाजपा महिला मोर्चा और अग्रवाल समाज के सम्मिलित कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

विंध्यवासनी मंदिर से प्रारंभ यह मार्च गांधी चौक में संपन्न हुआ। जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि अफगानिस्तान के तालिबान सरकार और भूपेश सरकार में पर्याप्त समानता हो जाएगी, यदि छत्तीसगढ़ की सरकार अफीम की खेती भी छत्तीसगढ़ में शुरू कर दे। क्योंकि व्यसन के कोई भी कारोबार इस सरकार में शेष नहीं बचे हैं। जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।

(Chhattisgarh) पत्थलगांव में अंतरराज्यीय गिरोह के द्वारा तस्करी के दौरान गांजा से लदे वाहन की चपेट में दुर्गा विसर्जन के कार्यकर्ता आए और स्व.गौरव अग्रवाल भूपेश सरकार की नशाखोरी पर निरंकुशता की बलि चढ़ गए। विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश में नशे के व्यापार को सरकार चलाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। पत्थलगांव की घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

Chhattisgarh: एसपी पुलिस मुख्यालय अटैच, ड्राइवर से मारपीट मामले में पुलिस अधीक्षक के खिलाफ राज्य सरकार की कार्यवाही, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रदेश में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है। यह पहली सरकार है जिसने नशा के व्यापारियों के साथ एमओयू में हस्ताक्षर किया है और बड़े तस्कर अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए छत्तीसगढ़ के वाशिन्दों को कुचलते हुए अपना व्यापार चला रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष रामू रोहरा ने कहा कि ढाई साल के फेर में भूपेश सरकार इतनी व्यस्त है कि उसे आम जनता की पीड़ा नजर नहीं आती। दुर्गा विसर्जन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पुलिस की आधी-अधूरी व्यवस्था के चलते गौरव अग्रवाल की मृत्यु हुई है। यदि समय रहते उस वाहन को पकड़ लिया जाता तो यह घटना नहीं होती। अग्रवाल समाज की ओर से विजय अग्रवाल ने कहा कि गौरव अग्रवाल की असामयिक मृत्यु दिल दहलाने वाली है ऐसी घटनाओं पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button