Uncategorized

Chhattisgarh assembly session: जब तक मेरी भूमिका नहीं होगी स्पष्ट, इस पवित्र सदन में नहीं होगी मेरी उपस्थिति, गृहमंत्री के जवाब और विपक्ष के हंगामे के बीच सदन से निकले बाहर ” टीएस”, कहा- अनुमति लेकर जा रहा हूं

रायपुर। (Chhattisgarh assembly session) स्वस्थ मंत्री टी.एस.सिंहदेव विधानसभा सत्र में सदन छोड़कर बाहर चले गये। मंत्री सिंहदेव ने कहा की जब तक शासन की तरफ से इस मामले पर कोई कार्यवाही नही हो जाती है तब तक मैं सदन नही आऊंगा!

chhattisgarh assembly session: कांग्रेस विधायक कोरोना से मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल, तो जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने विस्तृत आंकड़े विधायक को देने के दिए निर्देश

(Chhattisgarh assembly session) विधानसभा सत्र के आज दूसरा दिन है और सदन में लगातार दूसरे दिन भी वृहस्पत सिंह पर हुए हमले पर सदन मुद्दा गरमाय हुआ है। विपक्ष के लोग लगातार इस मामले को लेकर मंत्री टी एस सिंह देव पर जवाबी हमला करते रहे। (Chhattisgarh assembly session) जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने शासन की ओर से जब तक इस मामले पर कार्यवाही नहीं होती है तब तक सदन में नहीं आने की बात कहकर सदन से चले गए।

Related Articles

Back to top button