Chhattisgarh

Chhattisgarh की राजधानी में वायरल बुखार और निमोनिया ने बढ़ाई चिंता, मेकाहारा के 6 वार्डों में 200 से अधिक मरीज भर्ती

रायपुर(Chhattisgarh) राजधानी रायपुर में वायरल फीवर और निमोनिया के मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है। पिछले 15 दिनों में 6 वार्ड बढ़ाने पड़े हैं। इन 6 वार्डों में 200 से अधिक मरीज भर्ती है। जिनमें 20 प्रतिशत सीजन बुखार वाले हैं। जनरल मेडिसिन के आईसीयू में 30 बेड में से अधिकांश बुखार के मरीजों से भरे हैं।

East Coast Railway: पटरी से उतरकर नदी में गिरे मालगाड़ी के 6 डिब्बे, 12 ट्रेनें रद्द, 8 परिवर्तित मार्ग से चलेगी

बच्चों में निमोनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे

(Chhattisgarh) शहर के बच्चों में वायरल निमोनिया के मामलों में अब सांस की दिक्कत जैसी शिकायतें भी आ रही हैं। ऐसे ज्यादातर मरीजों को शुरुआती दो-तीन दिन में 104 डिग्री तक हाईग्रेड बुखार रहने लगा है। अंबेडकर अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज में बने बच्चों के अस्पताल में ओपीडी में 20 से 25 प्रतिशत तक मरीज सीजनल वायरल वाले आ रहे हैं। (Chhattisgarh) निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button