कबीर धाम(कवर्धा)जिले

CG: महिला आरक्षक की UT KANGRI की 6080 मीटर की ऊंची चढ़ाई, कबीरधाम पुलिस का गाड़ा झंडा, विंटर चैलेंज ट्रेकिंग में देशभर से मात्र 2 लोगों ने किया टास्क पूरा

संजू गुप्ता@कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहरी एवं वनांचल ग्रामवासी छात्र/छात्राओं तथा युवा अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, बी.एस.एफ, आई.टी.बी.पी. एवं अन्य थल सेना भर्ती रैली की निशुल्क तैयारी पुलिस फोर्स अकैडमी कबीरधाम के माध्यम से कराया जा रहा है।

 साथ ही खिलाड़ी छात्र/छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बड़ा कर अपना तथा जिले का नाम रोशन करने तैयारी कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में कबीरधाम पुलिस के नक्सल सेल में पदस्थ महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता के द्वारा  बूस्ट एंड कैम्प्रोन कंपनी के माध्यम से लेह लद्दाख में आयोजित विंटर चैलेंज कंपटीशन 11 जनवरी से 19 जनवरी 2022 का आयोजन किया गया था।

जो युठी कांगरी लेह की बर्फ से ढके चोटियों पर 6080 मीटर 19914 फीट की ऊंची चोटी की चढ़ाई का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें पूरे भारत के 09 अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 02 प्रतिभागियों के द्वारा उक्त लक्ष्य को पूरा किया गया।

Bilaspur: बोनस के चक्कर में लगा 87 हजार का चूना, लालच में आकर छात्रा ने मां के अकाउंट से भी ट्रांसफर कर दिए पैसे, ठगी का एहसास होने पर पहुंची थाने

जिसमें से 1 कबीरधाम पुलिस की महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता है। जिन्होंने दिनांक 17 जनवरी 2022 को चढ़ाई प्रारंभ किया था, और 18 जनवरी को रात 10:18 बजे निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच कर कबीरधाम पुलिस का झंडा लगाकर कबीरधाम पुलिस एवं कबीरधाम जिले का नाम रोशन किया है।

चढ़ाई के दौरान टेंपरेचर-39 तक पहुंच गया था, बर्फ से ढके चट्टान चढ़ाई के दौरान सरक रहे थे जिससे कई चोटें भी लगी जिसके बावजूद अंकिता के बुलंद हौसले के साथ  चढ़ाई पूरा कर एक नई मिसाल जिले के सामने प्रस्तुत किया गया है। जिस पर   पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button