रायपुर

CG: 26 जनवरी को किसानों का शक्ति प्रदर्शन, नवा रायपुर से 27 गांवों के किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली, 500 से एक हजार ट्रैक्टर होंगे शामिल

रायपुर। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के सामने पिछले 21 दिनों से तंबू डालकर बैठे किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला किया है। किसान दिल्ली की सीमाओं से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली से प्रेरित है। नवा रायपुर क्षेत्र के 27 गांवों के लोग गणतंत्र दिवस पर धरना स्थल पर ही मनाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, मिठाई बांटी जाएगी। किसान आंदोलन स्थल पर हर रोज राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि  26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला हुआ है। इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी जाएगी। गांवों के सभी ट्रैक्टर नवा रायपुर की सड़कों पर होंगे। रूपन चंद्राकर ने दावा किया कि इस रैली में 500 से एक हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली के जरिए आंदोलनकारी किसान मांगों को लेकर उनकी एकजुटता दिखाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button