रायपुर

CG Breaking: स्वास्थ्य मंत्री हुए थे ओमिक्रॉन से संक्रमित, वीडियो जारी कर दी जानकारी, बोले- नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, 5 Omicron संक्रमितों में भी था शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में 4 ओमिक्रॉन मरीज की पुष्टि की गई है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मंत्री सिंहदेव ने खुद ओमिक्रॉन की चपेट में आने की बात कही है।

स्वास्थ मंत्री ने कहा मैं भी ओमिक्रान से थे ग्रसित

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नए वेरिएंट से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यहां उन्होंने पहली बार खुलासा किया कि पांच ओमिक्रान संक्रमितों में एक मैं भी हूं। दो दिन पहले ही मैं निगेटिव हो चुका हूं।

बता दें कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5 हो गई है। इनमें विदेश से आने वालों में तीन और लोकल के दो मरीज शामिल हैं। ये सभी रायपुर के रहने वाले हैं। उनमें से दो तो यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से लौटे थे। लेकिन शेष दो कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजे थे, उनमें चार की रिपोर्ट आई है। उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है। सभी रायपुर के हैं। इनमें से दो की ट्रेवल हिस्ट्री है। वे लोग UAE-दुबई से वापस लौटे थे। यहां जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।

Related Articles

Back to top button