देश - विदेश

Sikkim में तबाही का सैलाब, 7 जवानों समेत 26 की गई जान; देवदूत बन लोगों को बचाने आई सेना

गंगटोक। सिक्किम में 3 अक्टूबर को बादल फटने के बाद तीस्ता नदी (Teesta River) में आई बाढ़ से करीब 25 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. अब तक 26 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जिनमें सेना के 7 जवान भी हैं, जबकि करीब डेढ़ सौ लोग अब भी लापता हैं. वहीं, लापता 142 लोगों की सेना-NDRF की टीम खोज कर रही है. इस बीच, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया गया है. सिक्किम में 3 अक्टूबर को बादल फटने से तबाही आई. 

देवदूत बने सेना के जवान

इस बीच ITBP के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, उत्तरी सिक्किम इलाके में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर बाढ़ की वजह से 68 लोग तीन दिन से फंसे हुए थे. इन्हें सुरक्षित निकालना बड़ी चुनौती बन गया था. तभी ITBP के जवान इन लोगों के लिए देवदूत बनकर आए. ITBP ने रस्सी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी 68 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

Related Articles

Back to top button