देश - विदेश

परवाणू इलाके में फंसी केबल कार, 8 लोगों की सांसे हवा में अटकी..

शिमला. हिमाचल प्रदेश के परवाणू  में रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आ गई है, जिसकी वजह से उसमें 7 टूरिस्ट फंस गए. फिलहाल उनको बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रॉली भेजी गई है.इसके जरिए एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया गया है. आई दिक्कत की वजह से ये हवा में 8 जाने अटक गई थीं. तकनीकी टीम जल्द से जल्द केबल कार सर्विस को ठीक करने की कोशिश कर रही है. पुलिस भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

पहले भी हुआ है ऐसा मामला

ऐसी ही घटना कसौली तहसील के परवाणू क्षेत्र में अक्टूबर, 1992 में हुई थी, जब दस लोगों की सांसें हवा में अटक गई थी. आज भी लोग उस समय को याद करते हैं तो सिहर उठते हैं. तीन दिन तक दस लोगों की सांसे हवा में अटकी रही व एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी.उस समय आर्मी व एयर फोर्स के जवानों ने सैकडों फुट की ऊंचाई पर फंसे लोगों की जान को बचाया था. टिबर ट्रेल रोपवे में ट्रॉली फंसने की सूचना चारों तरफ आग की तरह फैल गई थी. इसमें फंसे पर्यटक दिल्ली व पंजाब के थे.

Related Articles

Back to top button